आर पी पी न्यूज/हिन्द अभिमान टाइम्स ।
देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मईल थाना क्षेत्र के करौता गांव में गैस सिलेंडर से खाना पकाते समय बुधवार को आग लगने से महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य और उसकी बेटी की मौत हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
करौता गांव निवासी उपेंद्र मद्धेशिया की पत्नी नीतू मद्धेशिया (35) जो क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। दोपहर वह खाना पका रही थी, तभी अचानक गैस में रिसाव के कारण आग लग गई। उसी कमरे में उनकी बेटी भी थी, आग देखकर मां-बेटी दोनों घर में ही छिप गई आग लगने के कारण मुख्य दरवाजा पकड़ते हुए पूरे घर में आग फैल गई। इससे मां-बेटी आग की चपेट में आ गए। जिससे गंभीर रूप से झुलस गए। शोर सुनकर आसपास के लोगों को मौके पर पहुंचे और दोनों को निकाल कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसिया चन्दौर ले गए
रास्ते में ही मृत्यु हो गई एसआई अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए हैं। सूचना मिला है कि दोनों की मौत हो चुकी है। शव को लेकर परिजन घर आ रहे हैं।