आर.पी.पी. न्यूज पनियरा ।
महाराजगंज जिले के नगर पंचायत पनियरा में स्थित पनियरा इण्टर कालेज ( मन्नान खां विद्यालय ) में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत विद्यालय की छात्र / छात्राओं को जागरूक किया गया । इसके लिए कुछ दिन पहले ब्लाक स्तर पर बीआरसी पनियरा पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3 दिवसीय प्रशिक्षण लेकर आईं श्रीमती पूनम सिंह व जीत बहादुर सिंह ने अपने प्रशिक्षण में सीखे गए गुणों व ज्ञान से सभी को लाभान्वित किया ।
इस अवसर पर प्रशिक्षकों ने छात्र / छात्राओं को अच्छे स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक आहार लेने , किशोरावस्था में छात्र / छात्राओं को बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया । विभाग द्वारा राष्ट्रीय मिशन कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए प्रदान की गयी टीशर्ट व कैप भी वितरित किया गया । जिन छात्र / छात्राओं को प्रचार सामग्री वितरित किया गया उनमें क्रमशः पूजा कन्नौजिया , आसमा बानो , अनुराधा सिंह , प्रिंसी यादव , रागिनी यादव , प्रिंस गिरी , प्रदीप यादव , रामकमल वर्मा , दीपू गुप्ता , अमित प्रजापति , आकाश चौरसिया , प्रभात कुमार राय , मोनू प्रजापति , आशीष कन्नौजिया , आकाश चौरसिया व गंगेश प्रजापति के नाम शामिल है ।