दमोह जिले से कुंवर सुनील शाह ठाकुर बने प्रदेश मीडिया प्रभारी
आर पी पी न्यूज़- भोपाल/दमोह:- 3 दिवसीय राजधानी भोपाल में प्रवास के दौरान गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरुमाल बी एस परतेती जी एवं, सीहोर, होशंगाबाद, हरदा, विदिशा जिला अध्यक्ष व उनकी टीम के साथ गोंड समाज महासभा जिला कमेटी भोपाल की बैठक में वार्षिक अधिवेशन की चर्चा कर आगामी वार्षिक अधिवेशन, जिला सीहोर में किये जाने का निर्णय किया साथ ही सभी की सहमती से प्रदेशस्तरीय युवा प्रकोष्ट का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से तिरूमाल संतोष उइके, पार्षद वार्ड 26 भदभदा रोड गोंड सेमनिया, भोपाल को युवा प्रकोष्ट का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रदेशस्तरीय युवा टीम का गठन किया गया। जिसमें तिरू.अर्जुन धुर्वे, जबलपुर को कार्यवाहक अध्यक्ष, तिरूमाय अर्चना मरकाम, जिला बालाघाट, को कार्यवाहक अध्यक्ष, तिरू. डा. नंदराम सरयाम जिला छिंदवाड़ा को उपाध्यक्ष, तिरूमाय आकृति उइके (एडवोकेट) जिला बालाघाट को उपाध्यक्ष, इजी. गुलशन मरावी जिला सिवनी को उपाध्यक्ष, इजी. हरीश उइके, इंदौर को सचिव, तिरूमाय सुष्मिता उइके भोपाल, को सहसचिव, इंजी. संजय धुर्वे, जबलपुर को कोषाध्यक्ष, ठा. गोरव सल्लाम होशंगाबाद,को प्रवक्ता, तिरू कुंवर सुनील शाह ठाकुर एलाडी जिला दमोह को gमीडिया प्रभारी, तिरू राहुल उइके, नसरूल्लागंज जिला सीहोर को, मीडिया प्रभारी, तिरू रीना उइके भोपाल, को संगठन मंत्री, तिरू बालकृष्ण धुर्वे, मुरारी जिला रायसेन को संगठन मंत्री, तिरू अंजना तेकाम भोपाल, को प्रचार मंत्री एवं तिरूमाय पूजा मरावी, भोपाल को प्रचार मंत्री के पद पर नियुक्त किए गए।
नवनियुक्त पदाधिकारी एवं अन्य सगाजन
सभी ने अपने पद के अनुरूप कार्य करने की शपथ ली और सभी ने समाज व युवा वर्ग को शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार, आर्थिक, रूप से व एकता अखंडता में रखने जैसे अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के समापन में प्रदेश अध्यक्ष। परतेती जी ने सभी को बधाई देते हुए कार्य योजना बताई व संगठन के विस्तार के लिए मार्गदर्शन दिया।
सबसे मुख्य बात यह है कि प्रकोष्ठ में एक ऐसे युवा समाज सेवी को भी प्रदेश कार्यकारणी में शामिल कर नई जिम्मेदारी दी। वो कोई ओर नहीं बल्कि युवाओं के चहेते जन जन के हितेसि, युवा जनसेवी भैया कुंवर सुनील शाह ऐडाली ठाकुर जी सबके लिए काबिले तारीफ है और एक खुद मिसाल पेश है क्योंकि वह ऐसे ग्रामीण क्षेत्र से तालुक रखते हैं जो कि मप्र दमोह जिला के तेंदूखेड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत समदई के अंतर्गत आने वाला गांव सिमरया टोला है जिनके गांव में आज भी ना तो सड़क है और ना आने जाने के लिए कोई साधन नहीं है यहां तक कि पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है गर्मी में बहुत ज्यादा पानी की किल्लत से ग्रामीण जूझते रहते हैं पर इस युवा ने इस समस्या के लिए कोई बार जिम्मेदारों के पीछे चक्कर काटते हुए अवगत कराया लेकिन उनके कानों तक जू नहीं रेंगती।
उन्होंने अनिवार्य शिक्षा 10 तक तो बिना बिजली के अंधेरे रातों में की है और उच्च शिक्षा के लिए दमोह शहर आ गए थे येसे गांव से निकलकर उन्हें दमोह नगर के साथ साथ राजधानी भोपाल महानगर में भी पढ़ाई की और
यहीं पर उनके बड़े भाई अग्रज तिरुमल अनरत सिंह ऐडाली जी के मार्गदर्शन एवं उन्हीं कि प्रेरणा से 2013 से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में समाज सेवा भाव रखते हुए संगठनों में सक्रिय हुए और 20116 में उन्हें गोंड समाज महासभा जिला कमेटी युवा मोर्चा दमोह में जिला मीडिया प्रभारी पद पर जिम्मेदारी दी जो कि वह इस पद पर रहकर बखूबी निभाया और सबके दिलों में जगह बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और आज नतीजे यह है कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष तिरु बी एस परतेती की अनुशंसा पर उन्हें गोंड समाज महासभा मप्र युवा प्रकोष्ठ में प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। और समाज सेव के माध्यम से कुंवर शाह
यही से उन्होंने 2016 से पत्रकारिता का सफर शुरू किया। यह अपने लचीले व्यवहार और मधुर वाणी और व्यवहार कुशल सीधे स्वभाव से जाने पहचाने जाते हैं ऐसे दमोह के युवा पत्रकार जो साथ ही साथ बुंदेलखंड नवनिर्माण संगठन युवा जन कल्याण समिति दमोह में नगर उपाध्यक्ष पद पर सेवाएं दे रहे हैं। दमोह जिला में प्रथम और पहले व्यक्ति हैं जो आदिवासी वर्ग से ताल्लुक रखते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में उतरे हैं और वह अपने दैनिक समाचार पत्र गोंडवाना समय समाचार पत्र के माध्यम से वह हमेशा अपने समाज हित में कार्य करते हैं और देश सेवा में लगे हुए हैं जो कि एक साथ वो अपनी पढ़ाई और दूसरी ओर समाज सेवा और देशभक्ति की जुनून रखते हुए भी वह गोंडवाना समय समाचार पत्र सिवनी जिले से प्रकाशित होता है और वही उनका दूसरा समाचार पत्र लोक संवेदना दस्तक जो इंदौर देवास से प्रकाशित होता है वह अपने समाचार पत्र के माध्यम से लोगों में समाज सेवा की भाव की अलख जगाते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान कराने के लिए उच्च पटल पर बुलन्द आवाज बनकर खबरें प्रकाशित करते हैं और आपको बता दें कि समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें कई बार पुरस्कृत एवं सम्मानित हुए हैं साथ ही नारद पत्रकार सम्मान से भी सम्मानित हुए हैं।
प्रदेश मीडिया प्रभारी बनते ही कुंवर सुनील शाह ठाकुर ने कहा आज मेरा बहुत खुशी का दिन है और उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर उनके चहेतों ने उनके साथियों ने हजारों की तादात में बधाइयां प्रेषित की हैं
युवा समाजसेवी पत्रकार कुंवर सुनील शाह ऐडाली ठाकुर ने बहुत ही खुशी और गर्व की बात कही आगे उन्होंने कहा कि यह खुशी और श्रेय हम अपने आदरणीय बड़ेभाई साब तिरूमाल अनरत सिंह ऐडाली जी को इसका श्रेय देना चाहता हूं। उन्हीं के मार्गदर्शन में समाज सेवा में रूचि और सेवा भाव की भावना हमारे अंदर जुनून बनकर उभरी। हमारे बड़े भाई एक बड़े भाई ही नहीं बल्कि वह हमारे गुरु और मार्गदर्शक के साथ साथ अच्छे और सच्चे मित्र भी हैं और हमेशा रहेंगे।
