कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बरसे बदरा, दो दिन और मौसम रहेगा सुहाना

0
168

मौसम न्यूज डेस्क/लखनऊ। राजधानी लखनऊ का मौसम भी सुहाना हो गया है। इस बीच हल्की बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया है। तेज बारिश और हवाओं के कारण मौसम सुहाना बना हुआ है। संभावना है कि दिल्ली- एनसीआर में अगले दो दिनों तक ऐसी स्थिति बनी रहेगी। साथ ही कई स्थानों पर तापमान 30 डिग्री से कम पहुंच जाएगा। मौसम विभाग के मुताबित 21 मार्च से मौसम साफ होने लगेगा और एक बार फिर गर्मी का असर दिखना शुरू हो जाएगा। 

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न भागों में गरज के साथ हल्की बारिश हुई। यूपी में झांसी समेत कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन तक देश के अधिकतर भागों में हल्की बारिश के साथ आंधी व ओलावृष्टि के आसार हैं। यूपी के बाराबंकी में बिजली गिरने से एक की मौत हो गई। वहीं, कुशीनगर में बिजली गिरने से तीन लोग झुलस गए।

यूपी में बारिश के साथ तेज हवा चली, जिससे फसलों को नुकसान हुआ है। गेहूं की फसल गिर गई है तो वहीं सरसों की फलियां टूट गईं। उधर आलू को वैसे तो कोई नुकसान नहीं हुआ पर इससे आलू की खोदाई अवश्य प्रभावित हुई। उधर मौसम विभाग आगे भी बारिश और तेज हवा चलने की आशंका जता रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here