आर.पी.पी. न्यूज़ पनियरा
पनियरा थाने के इंस्पेक्टर रामाज्ञा सिंह ने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ मंगलवार को पनियरा कस्बे में स्थित बैंकों की सुरक्षा ब्यवस्था को देखी । और वहां पर मौजूद लोगों से कहा कि जिसका बैंक से सम्बंधित कोई कार्य हो वही लोग बैंकों में आएं बेवजह बैंक में रुक कर दूसरे की दिक्कतों का कारण ना बनें । एसओ रामाज्ञा सिंह ने कस्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक , पंजाब नेशनल बैंक व आंध्रा बैंक की जांच किया ।