टैबलेट पाकर छात्र छात्राओं के खिले चेहरे

0
190

भिटौली, महराजगंज। युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की ओर से टैबलेट वितरण किया जा रहा है। घुघली क्षेत्र के सिसवां मुंशी में स्थित गैरुल निशा गर्ल्स पीजी कॉलेज में टैबलेट पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्र छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए निःशुल्क टेबलेट वितरण योजना के अंतर्गत गैरुल निशा गर्ल्स पीजी कॉलेज गंगराई में शनिवार को छात्र छात्राओं को टेबलेट डिवाइस वितरण किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा सेक्टर प्रमुख नंदकिशोर व नूर मोहम्मद ने किया। सर्वप्रथम गैरुल निशा गर्ल्स पीजी कॉलेज के संरक्षक ने छात्र छात्राओं को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी सभी छात्र छात्राओं ने सरकार की इस योजना की प्रशंसा करते हुए सरकार को धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि नंदकिशोर ने छात्र छात्राओं को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताया तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। नूर मोहम्मद ने सभी छात्र छात्राओं को बताया कि इस डिवाइस के माध्यम से तकनीकी सशक्तिकरण सरकार द्वारा संचालित योजना निश्चय ही एक सराहनीय कदम है क्योंकि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जो तकनीकी शिक्षा से वंचित हैं आधुनिक शिक्षा के परिपेक्ष में पिछड़ा हुआ महसूस करते हैं यह टैबलेट कुछ हद तक मददगार साबित होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में राधेश्याम साहनी प्रवक्ता साधना साधना पटेल का योगदान रहा। मौजूद अतिथि नंदकिशोर, नूर मोहम्मद, जमालुद्दीन ने छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरण किया। श्रवण कुमार गौतम वीरेंद्र पांडे, शहाबुद्दीन अंसारी, आनंद कुमार गविश पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here