पेड़ से लटकता मिला युवक का शव , गांव में सनसनी

0
575

आर.पी.पी. न्यूज पनियरा

पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बेनीगंज के कोईहिया टोला निवासी लगभग 23 वर्षीय युवक संजय उर्फ झिनी की शनिवार को दिन में लगभग 9 बजे उसके घर के समीप स्थित आम के पेड़ पर गमझे में लटका संदेहास्पद परिस्थितियों में शव मिलने से गाँव में सनसनी फैल गयी। वहीं पर मृतक के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर मौके पर प्रभारी निरीक्षक थाना पनियरा संजय कुमार मिश्र मय फोर्स मौके पर पहुंचे जरूर लेकिन लगभग 30 फुट उंचाई पर संदेहास्पद हालात में लटके शव की स्थिति को देखते हुए उन्होंने फोरेंसिक टीम को सूचना दिया। सूचना पाकर लगभग दो बजे मौके पर फोरेंसिक टीम के घटना स्थल पर पहुंचने व आवश्यक विधिक कार्रवाई के समाचार लिखे जाने तक शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम में भेजे जाने की कार्रवाई में पनियरा पुलिस लगी रही। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक थाना पनियरा संजय कुमार मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। आत्महत्या का कारण जो भी हो वह जांच का विषय है।

मिले विवरण के अनुसार क्षेत्र के ग्राम सभा बेनीगंज निवासी स्व. नरायन चौहान का लगभग 23 वर्षीय पुत्र संजय चौहान शुक्रवार को अपने बहन के घर इसी थाना क्षेत्र के देवीपुर गया था। वहाँ से शनिवार की सुबह लगभग 7 बजे अपने घर वापस लौटा। जनचर्चा की माने तो उसके घर गोरखपुर जनपद के पीपीगंज थाना क्षेत्र का एक व्यक्ति उसके घर कुछ शिकायत लेकर आया। उसके बाद उससे बात करते हुए वह घर से निकला। लगभग एक घंटे बाद गाँव के ही किसी ने पेड़ पर उसका शव लटका हुआ देखकर शोर मचाया। शोर सुनकर उसके परिजन मौके पर पहुंचे और शव को देख कर दहाड़ें मारकर रोना शुरू कर दिया। इस दौरान किसी ने पनियरा पुलिस को सूचना दिया। कुछ ही देर में उसकी संदेहास्पद मौत की चर्चा पूरे क्षेत्र में फैल गयी। वहीं पर गाँव में चल रही एक अन्य चर्चा पर गौर करें तो इसी थाना क्षेत्र के एक गाँव कि किसी महिला ने संजय उर्फ झिनी के खिलाफ तहरीर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here