नूर मोहम्मद
महराजगंज। पनियरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत राजमंदिर गांव में चलाये जा रहे माँ शारदा स्वयं सहायता समूह द्वारा वर्मी कम्पोस्ट जैविक खाद तैयार किया गया। वर्मी कंपोस्ट खाद की पैकिंग की गयी। ग्रामप्रधान प्रतिनिधि अजय पटेल ने बताया कि समूह द्वारा तैयार खाद अच्छी फसल के लिए उपयोगी साबित होगी जिन किसी को आवश्यकता हो गाँव के माँ शारदा स्वयं समूह से संपर्क कर प्राप्त कर सकता है। रहिमुन, राजकुमारी, मीना, लक्ष्मीना, विमला, उर्मिला, संगीता, कनीज फातुमा, हसीना खातून, विद्वता स्वयं समूह से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रहीं।