कोविड की रिपोर्ट को लेकर सेक्रेट्री व आशा कार्यकत्री में हुई नोकझोंक

0
111

आर. पी.पी. न्यूज़ पनियरा

पनियरा विकास खण्ड में कोविड की रिपोर्ट को लेकर गांव के सेक्रेट्री व आशा कार्यकत्री में ब्लाक परिसर में ही जम कर नोझोक हो गयी ।
नोकझोंक का कारण जो बताया जा रहा है उसके अनुसार सेक्रेट्री कोविड रिपोर्ट को लेकर आशा कार्यकत्री को निलंबित करने की जब धमकी दी तो आशा कार्यकत्री को यह बात बुरी लगने के साथ साथ ब्लाक में ही खुद को अपमानित महसूस कर आशा कार्यकत्री ने पहले तो यह कहा कि अपने विभाग को उसने रिपोर्ट दे दी है विभाग से आप ले सकते हैं । फिर भी बात नहीं बनी और देखते ही देखते कुछ देर में आशा कार्यकत्री व सेक्रेट्री से खूब नोकझोंक हुई इस दौरान काफी लोगों की मौके पर भीड़ भी इकट्ठा हो गयी । मामला बढ़ता देख सेक्रेट्री मौके से हट गए तब जा कर मामला शांत हुआ । वैसे आधी आबादी से कोई जिम्मेदार जब जिद्द बना कर जवाब मांगेंगे तो आधी आबादी का सम्मान कितना उठेगा या गिरेगा यह विचारणीय बिंदु है । आशा कार्यकत्री व सेक्रेटरी एक दूसरे पर आरोप मढ रहे हैं लेकिन सही कौन है यह तो जांच का विषय है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here