महराजगंज। जनपद महराजगंज में शासन के निर्देशानुसार प्रदर्शन आधारित स्थानान्तरण को संचालित किया गया। इसी क्रम में सभी विकास खण्डों से प्रदर्शन के आधार पर सूची बनायी गयी प्रदर्शन में आवास में 25 प्रतिशत, मनरेगा में 45 प्रतिशत, पंचायतीराज में 20 प्रतिशत एवं सामान्य छवि में 10 प्रतिशत प्रदर्शन को आधार बनाया गया जिनके अन्तर्गत कुल एक वर्ष की सूची बनायी गयी सभी का प्रदर्शन स्थापित किया गया।
सभी खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों का प्रदर्शन सूचकांक उपलब्ध कराने के उपरान्त प्रत्येक विकास खण्ड से ऊपर से अच्छे प्रदर्शन सूचकांक वाले तीन-तीन सचिवों से उनके इच्छानुसार तीन-तीन विकास खण्डों का विकल्प लेकर स्थानान्तरित किया गया तथा नीचे से खराब प्रदर्शन सूचकांक वाले कुछ ग्राम पंचायत सथियों का भी स्थानान्तरण किया गया। इस प्रकार जिले में स्वच्छ प्रतिस्प्रद्धा बनाने के लिए तथा शासन के मंशा के अनुरूप प्रदर्शन सूचकांक के आधार पर पहली बार स्थानान्तरण किया गया।