महराजगंज: नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को एसडीएम ने दिलायी शपथ

0
301

महराजगंज। आज जिले के सभी नगर पंचायत व दो नगरपालिका का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया। महराजगंज में नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों को शपथ दिलाई गई। सदर नगरपालिका का शपथ ग्रहण समारोह नगर के पुरानी तहसील के कैंपस में आयोजित किया गया एसडीएम सदर मोहम्मद जसीम खान ने अध्यक्ष पुष्पलता मंगल और 25 सभासदों को शपथ दिलाई। वरिष्ठ सपा नेता श्रवण पटेल ने इस मौक़े पर महाराजगंज नगर की जनता के प्रति इस जीत के लिए आभार प्रकट किया। पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल, सपा जिला अध्यक्ष विद्यासागर यादव पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव ने जनता के प्रति आभार प्रकट किया व संबोधित किया नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुष्प लता मंगल ने बताया कि नगर की जनता ने जो भरोसा मुझ पर जताया है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी साथ ही नगर में टूटी फूटी नालियां, रिंग रोड ऐसी तमाम मुद्दे हैं जिस पर मेरी नजर है ईनका विकास मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। अध्यक्ष प्रतिनिधि निर्मेश मंगल ने भी महराजगंज नगर की जनता का आभार जताया और कहा कि जो विश्वास जनता ने जताया है मैं इस विश्वास को विकास के रूप में लौटाऊंगा।

इस अवसर पर नगर के सभी पच्चीस सभासद उपस्थित रहे जिनमें दीपक कुमार, सुराती देवी, ब्रजकिशोर सिंह, जनिता, जितेंद्र कुमार, गोरखनाथ, महेंद्र गुप्ता राजेंद्र गौतम, ऋषिकेष, रोहिणी, अजय गुप्ता, रीनू, दुर्गावती पांडे, अमितेश कुमार गुप्ता, बृजेंद्र पटेल, संगीता, राहुल पाण्डेय, सदरे आलम, राणा पटेल, रहमतुन निंशा, लालजी गुप्ता, सिद्धार्थनाथ शुक्ल, गोरख, प्रमिला, सावित्री मौजूद रहे इसके अलावा नगर की जनता व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here