नई दिल्ली: School Closed in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus) के चलते राज्य में स्कूलों को 15 फरवरी 2022 तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी करते हुए बताया गया कि स्कूल बंद रहेंगे लेकिन ऑनलाइन क्लासेस चलती रहेंगे.
इसको लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया हैं।
खबर के अनुसार कोरोना के कारण गृह विभाग ने शैक्षणिक संस्थाओं को 15 फरवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया हैं। यानि की उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 15 फरवरी तक प्राइवेट से लेकर सरकारी तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
हालांकि छात्रों का पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। बता दें की इससे पहले उत्तर प्रदेश में ये आदेश 30 जनवरी तक के लिए लागू किया गया था। जिसे बढ़ाते हुए 15 फरवरी 2022 तक करने का आदेश दिया गया हैं।
बता दें की यूपी में कोरोना महामारी का प्रकोप सभी जिलों में फ़ैल गया हैं। प्रतिदिन हजारों की मात्रा में लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने अभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया हैं। हालांकि यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही हैं।