फरेंदा मे बोलें अखिलेश यादव डबल इंजन की सरकार जाने वाली है, इन्होंने बस लोगों को लूटा

0
406

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को महराजगंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। फरेंदा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी शंखलाल माझी के लिए मतदान की अपील करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने वाली है। बाबा की कहानी खत्म होने वाली है। उन्होंने कहा की प्रदेश में 5 सालों तक बीजेपी की सरकार ने लोगों को सिर्फ प्रताड़ित करने का काम किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अपराध मुक्त करने के नाम पर प्रदेश को गर्त में डाल दिया। महंगाई चरम सीमा पर है। नौजवान बेरोजगार है। इस पर बीजेपी की सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। सपा की सरकार बनेगी तो सबसे पहले अपने बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इसके साथ ही किसानों की समस्या को भी दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा की डबल इंजन की सरकार इस बार जाने वाली है, इसलिए बौखलाई हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here