आर पी पी न्यूज़- दमोह/मध्यप्रदेश।100 पौधों का रोपण कर रानी का बलिदान याद किया और सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। गोंड समाज महासभा के तत्वधान में अमर वीरांगना रानी दुर्गावती के 457 वां बलिदान दिवस पर न्यू दमोह के पीछे पहाड़ी पर गोंडवाना सम्राज्य की अमर वीरांगना महारानी दुर्गावती की देवांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी गोंड समाज महासभा जिला एवं नगर प्रदेश के पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित किए एवं वक्तव्य के माध्यम से रानी के बलिदान को याद किया गया जिस में उपस्थित गोंड समाज महासभा के जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनरत सिंह ऐडाली जिला युवा प्रकोष्ठ सचिव महेंद्र सिंह मरकाम कार्यवाहक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोयाम, जिला अध्यक्ष के.एस उरेती, जिला संरक्षक जानकी शाह मरावी, गोंडवाना कर्मचारी संघ जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह इरकिरा, भूप ठाकुर कोषाध्यक्ष चंद्रभान सिह तेकाम रवि मरकाम जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कलावती इरकिरा संरक्षक कौशल्या मरावी जिला सचिव अंजलि धुर्वे नगर कमेटी उपाध्यक्ष कल्पना मरावी कार्यवाहक अध्यक्ष गोपा ऐडाली उपाध्यक्ष गेंदा मरावी कार्यालय प्रभारी शांति मरकाम मीडिया प्रभारी अंजलि तेकाम जिला भूमका प्रकोष्ठ से पार्वती धुर्वे सदस्य रोहित मरावी जाहर धुर्वे आदि सगा जनों की उपस्थिति रही जिसमें सभी ने वृक्षारोपण किया एवं वृक्षों की देखभाल करने का निर्णय लिया जिसमें जिला कमेटी नगर कमेटी और महिला प्रकोष्ठ का विशेष योगदान रहा जिसमें गुप्त सलाहकार मुंशी जी द्वारा वृक्षों का प्रबंध किया गया था और उनका विशेष योगदान रहा।
जिला युवा प्रकोष्ठ से अनरत सिंह ऐडाली एवं महेंद्र सिंह मरकाम शिक्षक ने बताया है कि हम लोगों ने संगठन के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम किया है और संकल्प लिया है कि इन वृक्षों की रक्षा करेंगे और पर्यावरण बचाने में हम सभी अपना अहम योगदान देंगे क्योंकि आज हम सभी को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है और पर्यावरण और जंगल को बचाना हमारे भविष्य के बचाना और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।