महराजगंज:अयोध्या राममंदिर निर्माण के लिए अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री ने रु 5100/ क्षेत्र प्रचारक को सौंपा

0
486

आर.पी.पी.न्यूज़:

जिला संवाददाता नूर मोहम्मद

महराजगंज 20 जनवरी। अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री शमसे आलम शाह ने राममंदिर निर्माण के लिए 5100 रुपये की धनराशि क्षेत्र प्रचारक अनिल जी को सौपा। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रचारक अनिल जी ने कहा कि सर्व समाज के सहयोग से सवा सौ करोड़ भारतवासियो के आस्था के प्रतीक कार्यकर्ता संतों व शेष समाज के लोगों के साथ घर-घर जाएंगे। देश के चार लाख गांवों के 11 करोड़ परिवारों से संपर्क कर श्री राम जन्मभूमि से सीधे जोड़कर रामत्व का प्रसार करेंगे। देश की हर जाति, मत, पंथ, संप्रदाय, क्षेत्र, भाषा के लोगों के सहयोग के साथ राम मंदिर वास्तव में एक राष्ट्र मंदिर का रूप लेगा. असंख्य रामभक्तों के संघर्ष व बलिदान को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम की जन्मभूमि को पुन: प्राप्त कर देश के सम्मान की रक्षा के लिए हिन्दू समाज ने पांच सदियों तक संघर्ष किया. अंततः समाज की भावनाओं तथा मंदिर से जुड़ी इतिहास की सच्चाइयों को सर्वोच्च अदालत ने स्वीकार कर भारत सरकार को एक न्यास बनाने का निर्देश दिया. सरकार ने “श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र” के नाम से न्यास की घोषणा की. प्रधान मंत्री महोदय ने 5 अगस्त को अयोध्या में पूजन करके मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया को गति प्रदान की.देश की वर्तमान पीढ़ी को इस मंदिर के इतिहास की सच्चाइयों से अवगत कराने की योजना बनी है. देश की कम से कम आधी जनसंख्या को घर-घर जाकर श्रीराम जन्मभूमि की ऐतिहासिक सच्चाई से अवगत कराया जाएगा। लोगों की प्रबल इच्छा है कि भगवान की जन्मभूमि पर मंदिर शीघ्र बने।उन्होंने कहा कि इस जन-संपर्क अभियान में लाखों कार्यकर्ता जुटेंगे तथा समाज स्वेच्छा से सहयोग करेगा क्योंकि काम भगवान का है व मन्दिर भी राम का है. भगवान के कार्य में धन बाधा नहीं हो सकता. आर्थिक विषय में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए न्यास ने 10, 100 तथा 1000 रुपए के कूपन व रसीदें छापी हैं. समाज जैसा देगा उसी के अनुरूप कार्यकर्ता कूपन या रसीद देंगे. करोड़ों घरों में भगवान के मंदिर का चित्र भी पहुंचाएंगे। इस अवसर पर विभाग प्रचारक सुरजीत जी
नगर प्रचारक
अवनीश जी
जिला प्रचारक
सास्वत जी
विश्व हिंदू परिषद
दुर्गेन्द्र तिवारी जी,अभिषेक मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here