गोरखपुर। गोरखपुर जिले में नौसड़ के पास अमरूतानी में यू-ट्यूबर से सामूहिक दुष्कर्म की घटना में पांच नहीं, छह लोग शामिल थे। शुक्रवार को पुलिस ने युवती का कोर्ट में बयान दर्ज कराया, जिसमें उसने दरिंदगी में छह शोहदों के शामिल होने की बात कही है। बयान के आधार पर पुलिस ने दर्ज केस में गीडा के पास रहने वाले छठें युवक को भी आरोपी बना दिया है। अब उसकी तलाश में पुलिस टीम लगी है। उधर पुलिस ने मुठभेड़ में गोली से घायल मुख्य आरोपी प्रदुमन को इलाज के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक, पूरे प्रकरण के खुलासे में सामने आया है कि पीड़ित युवती ने घटना के बाद आरोपियों को सजा दिलाने की ठान ली। उसने बड़ी समझदारी बरती। आरोपी प्रदुमन से दोबारा मिलने का झांसा देकर उसका मोबाइल नंबर हासिल कर लिया।
प्रदुमन के मोबाइल नंबर से युवती ने अपने मोबाइल पर फोन मिस्ड कॉल किया। इसके बाद जब वह अपने मित्र के साथ गीडा थाने पहुंची तो उसने वह नंबर पुलिस को उपलब्ध करा दिया। उसी नंबर की मदद से पुलिस आरोपियों तक चंद घंटों में ही पहुंच गई और फिर मुठभेड़ में मुख्य आरोपी प्रदुमन को गोली लगी और अन्य चार आरोपी भी दबोचे गए।
अब घटना में छठें युवक का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने सरगर्मी से उसकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी घर छोड़कर फरार है। पुलिस ने गोली से घायल मुख्य आरोपी प्रदुमन को मेडिकल कॉलेज में बृहस्पतिवार को भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद शुक्रवार को आरोपी को डॉक्टर के डिस्चार्ज करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया।