पिस्टल के बल पर दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो ,ब्लैकमेल कर करता रहा दुष्कर्म

0
1032

पीड़िता ने एसपी से मिल कर लगाई न्याय की गुहार

आर.पी.पी. न्यूज: पनियरा ( महराजगंज )

पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती को न्याय दिलाने के बहाने एक व्यक्ति ने युवती के माथे पर पिस्टल सटा कर उसके साथ दुष्कर्म किया और दुष्कर्म करने के दौरान अश्लील वीडियो बना लिया । फिर विडिओ वायरल करने की धमकी देकर कई महीनों तक दुष्कर्म करता रहा । आजिज आकर पीड़िता ने पूरी बात अपने परिजनों को बता दिया । मंगलवार को पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कराने के लिए पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता से मिल कर न्याय की गुहार लगाई । जिले के मुखिया से मिलने के बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ पनियरा थाने पर भी जा कर थानाध्यक्ष से मिल कर कार्यवाही की मांग की ।
घटना के मामले में पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को जो तहरीर दिया है उसके अनुसार अक्टूबर 2020 में पीड़िता एक मुकदमे की पैरवी में पनियरा थाने पर जा रही थी इसी बीच उसकी मुलाकात एक शादी सुदा व्यक्ति से हो गयी उसने पीड़िता से यह कहा कि मेरी बहुत अच्छी पकड़ है हम तुमको न्याय दिलवा देंगे । न्याय दिलवाने के लिए आरोपी व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से मिलवाने के बहाने उसे गोरखपुर ले गया लेकिन मुख्यमंत्री से मुलाकात नही हो सकी गोरखपुर से वापस आते समय श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक होटल में उसे ले गया जहां उसके साथ जबरन अश्लील हरकत करने का प्रयास करने लगा जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने युवती के माथे पर पिस्टल सटा दिया और पिस्टल सटा कर उसके साथ दुष्कर्म किया और दुष्कर्म का एक अश्लील वीडियो भी बना लिया ।
विडिओ की धमकी देकर उसके साथ बार बार दुष्कर्म करता रहा युवती जब आजिज आ गयी तो पूरे मामले को परिजनों से बता दिया । परिजनों ने पहले आरोपी से शिकायत किया तो आरोपी ने गुस्से में आ गया और अपने चार – पांच सहयोगियों के साथ पीड़िता के घर चार पहिया वाहन से पहुँच कर तरह – तरह की धमकी देने लगा । पीड़िता के अनुसार उसने घटना की शिकायत स्थानीय थाने पर किया था लेकिन कोई कार्यवाही नही की गयी तो थक हार कर न्याय पाने के लिए पीड़िता ने मंगलवार को महराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता से मिल कर न्याय की गुहार लगाई
। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पनियरा हरेन्द्र कुमार मिश्र से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि तहरीर मिली है । जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी । सीओ सदर अजय सिंह चौहान से मोबाइल पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में है जांच की जा रही है । जांच बाद आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here