आर पी पी न्यूज: संवादाता शेर मोहम्मद की रिपोर्ट, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक लड़की के साथ बलात्कार की कोशिश और फिर उसकी हत्या के प्रयास के मामले में करीब एक महीने बाद पुलिस ने, बाद उचित धाराओं के तहत जांच शुरू की है पिडीत के पुलिस को ये बताने के बावजूद की उसके साथ बलात्कार की कोशिश की गई है पुलिस ने इस मामले में 17 जनवरी को जो एफ आई आर दर्ज की उसमें इसे छेड़छाड़ और मारपीट का मामला बताया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले पर ट्वीट कर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार से सवाल किए हैं उन्होंने कहा भोपाल रेप पीड़ित एक महीने बाद भी न्याय से कोसों दूर है क्योकि बिजेपी हमेशा पिडीता को ही बलात्कार का जिम्मेदार ठहराती है और कारवाई में ढिलाई बरती है इसका फायदा अपराधियों को होता है क्या यही है सरकार के बेटी बचाओ का सच।