दीपोत्सव के पूर्व संध्या पर रंगोली प्रतियोगिता उत्साह पूर्वक संपन्न

महाराजगंज। जनपद के स्थानीय सेंट जेवियर्स स्कूल में दीपोत्सव के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमे रंगोली प्रतियोगिता, दिया डेकोरेशन, पेपर से कैण्डल लैंप बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से दसवीं तक के बच्चो ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया । प्रबंध निदेशक श्रीमती रितिका चंद्र ने कहा की बच्चो का ऊर्जावान प्रतिभा बहुत प्रशंसनीय हैं और कहा कि रचनात्मक रचना से नई चीजें सीखने को मिलता हैं जो युवाओं के ज्वलंत और रंगीन दिमाग को प्रस्तुत करती है। प्रधानाध्यापिका श्रीमती रविंद्र कौर ने बताया कि स्कूल में छात्रों और शिक्षकों द्वारा रोशनी, खुशियों और आशीर्वाद का त्योहार दिवाली मनाई जा रही है । बच्चो को इकोफ्रेंडली दिवाली मानने की अपील की कहा की इस बार आप सब हरित दिवाली मनाएं जिससे हमारी धरा और पर्यावरण सुरक्षित रहे।शिक्षकों ने छात्रों को प्रेरित किया और उनकी कल्पना को समृद्ध करने के लिए विचार और अवसर देकर उन्हें अपना कार्य पूरा करने में मदद की।इस प्रतियोगिता के आयोजन में येलो हाउस से भव्य, आकाश, सनी, नयला,अदयान, इशिता, ग्रीन हाउस से साधना, अनुराग, हेरा, शबीब, सर्वेश, आरुषि, ब्लू हाउस से शिवम्, ऑफिया, फैजुल, निधि, सना, सलवा, श्यामू, रेड हाउस से कृति, साधना, नैना, इफा, सिकंदर, आदि और इनके साथियों तथा अध्यापकों का सहयोग सराहनीय रहा।रंगोली प्रतियोगिता मे रेड हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, इन्हे सील्ड देकर सम्मानित किया गया। ग्रीन हाउस ने द्वितीय स्थान, ब्लू हाउस तृतीय स्थान, और येलो हाउस न चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here