16वां दिव्यांगजन स्वाभिमान सम्मान मे प्रबंधक मो0 सलीम खान हुए सम्मानित
आर पी पी न्यूज़ – उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिव्यांगजन स्वाभिमान सम्मान पुनर्वास एवं सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया l जिसमें महाराजगंज जनपद के उसका में स्थित हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज के प्रबंधक मोहम्मद सलीम खान भी आमंत्रित थे l
सम्मान समारोह में प्रबंधक सलीम खान खान को राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सम्मानित किया मालूम हो कि कुछ महीने पूर्व एक गरीब महिला की बच्ची का शादी में सहयोग किया एवं उसके पिता का साया उसके सर से उठ चुका था । जो कि एक गरीब परिवार से थी । सलीम खान ने बालिका की काफी मदद की जिससे उसकी शादी में जो बाधा आ रहा था उसको पूरा भी कराया । सम्मान समारोह मैं सम्मानित होने के बाद मोहम्मद सलीम खान ने कहा की
राजसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी सर के हाथों ये सम्मान मिलना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि की बात है।
इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में अथक मेहनत और प्रयास वरिष्ठ समाजसेवी श्रीनारायण यादव का रहा वही
कार्यक्रम मे ममतामयी राठी दीदी, श्री राजकुमार चोपड़ा, जावेद सिद्दीकी भी मौजूद थे