आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल गया है सर्द ठंढी हवाओं और गलन के बीच आज राजधानी लखनऊ सहित कई अन्य जनपदों में हल्की बारिश देखने को मिला है। हालांकि इसका पूर्वानुमान कर मौसम विभाग ने पहले ही चेता दिया था। सर्द ऋतु में वर्षा होने से मौसम में काफी बदलाव हुआ है. लोग घरों में दुबके नजर आ रहें हैं. सार्वजनिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। अगर खेती की बात करें तो वर्षा होने से कुछ फसलों को फायदा होगा वहीं कुछ फसलों में पाले लगने के भी आसार हैं।