बारिश: यूपी के 19 जिलों में अलर्ट; गाजियाबाद में एक्सप्रेस-वे पर भरा पानी

0
476

लखनऊ। यूपी में मौसम का उलटफेर लगातार चौथे दिन रविवार को भी जारी रहा। वाराणसी में देर रात गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई। इस दौरान अस्सी और भदैनी में कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं प्रयागराज में भी आज शाम को बारिश हुई।

इससे पहले सुबह में आगरा और झांसी में भी जमकर बारिश हुई थी। मथुरा में ओले भी गिरे। प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, अयोध्या समेत कई जिलों में सुबह में बादल छाए थे। मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। विशेषज्ञों ने बताया है कि अब अगले 5 दिन तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही रहेगा।

शनिवार को 33.2°C के साथ झांसी सबसे गर्म रहा। बिजनौर 15.2°C के साथ सबसे ज्यादा ठंडा दर्ज किया गया। शनिवार-रविवार को प्रदेश में 1.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश और ओले गिरने की वजह से प्रदेश में करीब 3 डिग्री सेल्सियस पारे में औसत गिरावट हुई। शनिवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 26. 9 °C किया गया जो कि सामान्य से 6.4 °C कम रहा।

प्रयागराज, वाराणसी समेत आज 19 शहरों में अलर्ट
मौसम विभाग ने मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, हापुड़, नोएडा, अलीगढ़, गाजियाबाद, रामपुर, बिजनौर, बदायूं, संभल, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, बरेली, पीलीभीत, प्रयागराज, कौशांबी, वाराणसी में बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई शहरों में ओले गिरने की भी संभावना है।

गेहूं, आलू समेत कई फसलों को नुकसान
प्रदेश में चार दिनों से हो रही बारिश और तेज हवाओं से फसलों को नुकसान हुआ है। गेहूं की फसल गिर गई है। सरसों की फलियां टूट गईं। उधर, आलू को वैसे तो कोई नुकसान नहीं हुआ। इससे आलू की खुदाई प्रभावित हुई है। कृषि विभाग ने बदलते मौसम को देखते हुए किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है। किसानों को सिंचाई न करने की सलाह दी है। कटी फसलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दें। बुआई, कीटनाशक दवा का छिड़काव भी न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here