आर.पी.पी.न्यूज़:
जिला संवाददाता नूर मोहम्मद
महराजगंज। विकास खंड परतावल ग्राम सभा धर्मपुर, सिसवां मुंशी, हरपुर चौक, परतावल सहित क्षेत्र के तमाम गाँवों में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी सादगी के साथ मनाया गया। इस्लाम धर्म के सबसे बड़े पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु तआला अलैही व सल्लम के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। क्षेत्र केधर्मपुर, सिसवां मुंशी, जमुनियां, बरियारपुर, लक्ष्मीपुर देउरवां, मोहम्मदपुर, गोपाला, सियरही भार, हरपुर चौक, छपिया, डेरवा, गंगराई सहित तमाम गाँवों से जुलूस निकाला गया। धर्मपुर में हाफ़िज़ जनाब हारून सिद्धिकी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुग्रीव प्रसाद जायसवाल, हाफीज जनाब अब्दुल मजीद के नेतृत्व में ईद मिलाद उन – नबी का भव्य जुलूस निकाला गया।

पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला इस्लामिक त्यौहार है। पैगम्बर हजरत मोहम्मद मुस्लिम धर्म के आखिरी संदेशवाहक और सबसे नबी माने जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि उनको स्वयं अल्लाह ने फरिश्ते जिब्राइल के द्वारा कुरान का सन्देश दिए प्राप्त हुआ। इस पर्व वाले दिन पैगंबर मोहम्मद के संदेशों को पढ़ा जाता है। उन्होंने संदेश दिया था कि मानवता को मानने वाला इंसान ही महान होता है इसलिए इंसान को हमेशा मानवता की राह पर ही चलना चाहिए ऐसा माना जाता है कि ईद मिलाद उन-नबी वाले दिन दान और जकात करने से अल्लाह खुश होते हैं.
इस दौरान हिन्दू – मुस्लिम एकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जनाब हाजी समसुद्दीन साहब, जनाब मोहित अली, जनाब मोहर्रम अली, जनाब सालिम, जनाब कमालुद्दीन , जनाब लाल जगीर, जनाब सफीउद्दीन, जनाब जब्बार, जनाब इरफान , छेदी चौधरी, नंद किशोर, रामायण यादव, पंकज जायसवाल,सैफ परवेज, सेराज, लियाकत, अंगद, आजाद जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
