महाराजगंज जनपद के जिला सूचना अधिकारी के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया। काफी दिनों से महराजगंज में यह पद खाली चल रहा था। 2018 बैच पीसीएस अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी मूल रूप से सन्तकबीरनगर जिले के निवासी है लेकिन परिवार सहित वो गोरखपुर मे रहते है। जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि की पहली नियुक्ति महाराजगंज में होने से बाद बधाईयों का तांता लगा हुआ है। प्रभाकर के बड़े भाई मार्कन्डेय मणि त्रिपाठी गोरखपुर के वरिष्ठ पत्रकार तथा गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष भी है।