आर.पी.पी.न्यूज़:
जिला संवाददाता नूर मोहम्मद
बृजमनगंज।पुलिस अधीक्षक महोदय महाराजगंज द्वारा अपराध वअपराध नियंत्रण के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 57 / 21 धारा 419 420 467 468 471 406 504 आईपीसी से संबंधित अभियुक्त गण छट्ठू पुत्र दुखी निवासी हाथावेला हरैया टोला बसाहवा ,दीनानाथ भारती पुत्र छटठू निवासी हतावेला हरैया टोला बसाहवा ,राम रतन पुत्र बरसाती निवासी माटीहनवा टोला अहिरावल पश्चिमी थाना बृजमनगंज जनपद महाराजगंज को समय 10:30 बजे उनके घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुएमाननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है
गिरफ्तारी टीम कमलेश प्रताप सिंह थानाध्यक्ष बृजमनगंज , हेड कांस्टेबल धनंजय खरवार , हेड कांस्टेबल रमेश चौहान,कांस्टेबल विनोद कुमार ,होमगार्ड राम नवल यादव मौजूद रहे।