महराजगंज। भटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पकड़ी दीक्षित की रहने वाली युवती लक्ष्मीना उर्फ पूजा की बीते शुक्रवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। इस मामले में मृतका की मां अंगीरा ने भिटौली थाने पर तहरीर देकर गांव के ही युवक अखिलेश व उसके परिजनों के ऊपर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। इस मामले में भिटौली पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही थी कि दिन रविवार को भिटौली पुलिस ने अखिलेश साहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।