आर.पी.पी. न्यूज़:
पनियरा संवाददाता सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट ।
पनियरा पुलिस ने एक जिला बदर व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसे रविवार को जेल भेज दिया ।
थानाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र का मुजुरी निवासी राममूरत 6 महीने के लिए जिला बदर किया गया था । जिला बदर होने के बाद भी वह इसी थाना क्षेत्र में घूम फिर कर रह रहा था मुखबिर की सूचना पर उसे रविवार को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया ।