100 लोगों का धर्म परिवर्तन: मौके पर पहुंचे बजरंग दल के लोग,क्रिसमस डे पर यूपी के इस गांव में चल रहा था आयोजन

0
376

अमरोहा/डिजिटल डेस्क। अमरोहा के पटवाई क्षेत्र के सोहना गांव में क्रिसमस डे के अवसर पर गांव के एक परिवार में धर्मगुरु द्वारा तकरीबन 100 लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। जिस पर बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए और हंगामा खड़ा कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने धर्मगुरु को अपनी हिरासत में ले लिया है। सूचना के बाद पुलिस की मौके पर पहुंच गई और धर्मगुरु को अपनी हिरासत में लेकर थाने आ गई। पुलिस द्वारा एक घंटे तक धर्मगुरु से पूछताछ की गई। पटवाई थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि धर्म परिवर्तन का मामला प्रकाश में आया है। धर्म गुरु उनके हिरासत में है। जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। धर्म परिवर्तन कराने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैली हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here