सदस्यता ग्रहण कर लोग जता रहे भरोसा: वसिउद्दीन सिद्दीकी

0
133

आर.पी.पी.न्यूज़:

जिला संवाददाता नूर मोहम्मद

महराजगंज। आज 319 पनियरा विधानसभा से कांग्रेस के भावी उम्मीदवार वसीऊद्दीन सिद्दीकी ने हमारे संवाददाता को बताया कि पनियरा विधानसभा में जात पात धर्म मजहब नफरत के सारे बन्धन को तोड़कर जनता दिल से गठबंधन कर रही है सियासी पार्टियों के सारे गठबंधन टूट जायेंगे
कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान में जिस तरह से जनता कांग्रेस पार्टी और क्षेत्रीय बेटे पर भरोसा जता रही है वो काबिले तारीफ है लोगों को उम्मीद है कि जब क्षेत्र का लड़का विधायक चुना जायेगा तो वो क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करेगा अब तक लक्ष्मीपुर देउरवा से 200 लोगों ने सदस्यता ली वही कमता बुजुर्ग से 50 महदेवा से 150 कोटवा से 100 सोहरौना राजा से 150 गोपाला 200 बरियारपुर से 800 पकड़ी दीक्षित से 100 ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले ली लोग फोन करके बोल रहे है भैया सदस्यता फार्म भेजिये मुझें भी आपसे और कांग्रेस पार्टी से जुड़ना है
क्षेत्र की अवाम को शुक्रिया बोलते हुये वसीऊद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि आप सबको डरने की जरूरत नही है कोई भी धनकुबेर बाहुबली आये आप झांसे में न आये कांग्रेस पार्टी सबको साथ लेकर चलेगी प्रियंका गाँधी जी आप सबके साथ हर मोड़ पर खड़ी है आप सबका दुआ आशीर्वाद और मोहब्बत हमेशा बना रहे हम सब दिल भी जीतेंगे और इन्शा अल्लाह चुनाव भी जीतेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here