आर.पी.पी. न्यूज पनियरा
सभी धर्मो के त्योहार आपसी भाई चारे व शांति का संदेश देते हैं तथा आने वाले त्योहार ईदुल अजहा में कुर्बानी अपने अपने घरों में करें तथा उसके अवशेषों की गड्ढे खोदकर दफना दें। तथा प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी तथा उसके मांस का परिवहन किसी भी दसा में बर्दास्त नहीं किया जाएगा उक्त बातें पनियरा थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार मिश्र ने थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में कहीं।श्री मिश्र ने कहा कि आगामी दिनों में ईदुल अजहा व सावन मास का त्योहार आने वाला है हमें कोविड 19 महामारी के प्रकोप से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन के अनुपालन करते हुए मनाएं। इस दौरान पनियरा ईदगाह के पेशे इमाम मौलाना अशरफ अली नूरानी, सरफराज उर्फ लल्लू , सोनू खां,असलम अंसारी,नईम अंसारी,ग्राम प्रधान गांगी श्रवण कुमार गुप्त,रामबचन यादव,ओमप्रकाश कन्नौजिया,मुन्ना सिंह,ईश्वर चंद, विनय यादव व पनियरा थाने के एस0 आई0 विजय शंकर यादव,खुटहा चौकी इंचार्ज अविनाश कुमार त्रिपाठी, हे0 का0 राजेश यादव, हरिप्रताप यादव,रवि सिंह, सोनू यादव,संजय सिंह,प्रदीप सेंगर आदि संभ्रांत लोग मौजूद रहे।