महराजगंज। श्यामदेऊरवां थाना क्षेत्र के चौपरियां में सुनील शर्मा की प्रेम प्रसंग में प्रेमिका ने परिवार व अन्य के साथ मिलकर हत्या करा दी है। इस मामले में पुलिस ने मृतक का शव प्रेमिका के घर भूसे ढेर से बरामद कर लिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने धारा 302/201/147/120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
वही हत्या में प्रयुक्त लोहे की राड (सब्बल) व बांस का डंडा जिस पर खून लगा था बरामद कर लिया तथा अभियुक्त मुन्ना उर्फ यशवन्त गिरि के निशानदेही पर मृतक सुनील शर्मा का मोबाईल सोहरौना गाँव के सामने धर्मपुर से धरमौली की तरफ जाने वाली नरायणी नहर पक्की सड़क से सोहरौना की तरफ जाने वाली खड़न्जा मार्ग के किनारे स्थित पानी युक्त गड्ढे से बरामद कराया गया है। पुलिस ने अभियुक्त बिरेन्द्र गिरि (67 वर्ष) पुत्र स्व लल्लन, मुन्ना उर्फ यशवन्त गिरि (27 वर्ष) पुत्र विरेन्द्र गिरि, शकुन्तला गिरि (60 वर्ष) पत्नी विरेन्द्र गिरि, प्रमिका मनोरमा गिरी (30 वर्ष) पुत्री विरेन्द्र गिरि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले मे थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि चार आरोपितों को जेल भेज दिया गया। तथा चौपरिया गांव में एहतियात के तौर पर पुलिसकर्मी तैनात है।