पैरामिलिट्री के जवानों को माला पहना कर किया स्वागत

0
115

आर. पी.पी. न्यूज़ पनियरा
अचानक हूटर की आवाज , पैरामिलिट्री व पुलिसकर्मियों का काफिला देख सबकी नजरें एक बार स्वतः फ्लैग मार्च की ओर रुक जा रही थीं । कुछ ने तो पता किया कि क्या बात है इतनी फोर्स क्यो ? जब पता चला कि यह पुलिस का फ़्लैग मार्च है जो विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाया जा रहा है तो लोगो ने प्रसाशन की प्रसंशा भी किया और कहा कि यह बहुत ही अच्छा कार्य है ।
बता दें कि आज बृहस्पतिवार को अपर एसडीएम मदनमोहन वर्मा व थानाध्यक्ष पनियरा रामाज्ञा सिंह के नेतृत्व में पैरामिलिट्री के जवान व पुलिसकर्मियों ने पनियरा क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च किया है । बभनौली चौराहे पर फ्लैग मार्च से पूर्व जवानों को माला पहना कर व मिठाई खिला कर जनता ने स्वागत किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here