आर. पी. न्यूज़ पनियरा :
विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने निर्देश पर पनियरा थाने के इंस्पेक्टर रामाज्ञा सिंह ने पनियरा थाना अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जिसमें नरकटहाँ,अकटाहवा, अहिरौली,औरहिया अर्बड़हवां का निरीक्षण कर वहां पर स्थित भवन , फील्ड , पानी , शौचालय , विद्धुत व्यवस्थाओं को स्वयं देखा।