आर.पी.पी.न्यूज़:
जिला संवाददाता नूर मोहम्मद
महराजगंज। उत्तर प्रदेश में इस समय विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है सभी दलों के प्रत्याशी मतदाताओं को अपने-अपने तरीके से आकर्षित करने में जुटे हुए हैं प्रत्याशी जनता के बीच पहुंच कर अपनी बातें रखकर लोगों लुभाने के तमाम प्रयास कर रहे हैं लेकिन ये जनता है ये सब जानती है वहीं महराजगंज में छठे चरण में मतदान होना है जिसे लेकर जिला प्रशासन काफी मुश्तैदी के साथ काम कर रही है। जब इन्हीं मुद्दों पर मतदान के संदर्भ में लोगों की राय जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने खुलकर अपने विचारों को रखा।


पनियरा विधानसभा क्षेत्र के गिरगिटियां निवासी रविंद्र यादव ने बताया कि ऐसे प्रत्याशी को वोट करेंगे जो महंगाई और बेरोजगारी को कम करने के लिए ठोस कदम उठाये साथ ही रोजगारपरक शिक्षा पर जोर दे।

पनियरा विधानसभा क्षेत्र के सियरही निवासी ख़तिबुल्लाह खान ने बताया कि इस बार वोट ऐसे प्रत्याशी को पड़ेगा जो मंहगाई, शिक्षा जैसे अहम मुद्दों पर विशेष ध्यान दे ऐसे शैक्षणिक संस्थान जिले व क्षेत्र में खुलें जिससे पढ़ाई के लिए छात्रों को लखनऊ,दिल्ली या बड़े शहरों में न जाना पड़े।

पनियरा विधानसभा क्षेत्र के पुरैना निवासी मुन्ना साहनी ने कहा कि आज बेरोजगारी से युवा त्रस्त है उसे नौकरी नहीं मिल रही है ऐसे प्रत्याशी को मतदान किया जाएगा जो क्षेत्र में फैक्ट्री व उद्योग कारखाने लगवाने के लिए सरकार पर जोर दे व विधानसभा में क्षेत्र की समस्याओं को रखे जिससे युवाओं को यहीं पर नौकरियां उपलब्ध हो सके तथा युवाओं को नौकरी के लिए दिल्ली,मुम्बई,बैंगलोर जैसे शहरों का रुख न करना पड़े।