कामता रोड से बभनौली संपर्क मार्ग पर मरम्मत कार्य में खुलकर हो रहा मानकों की अनदेखी

0
185

आर.पी.पी.न्यूज़:महराजगंज

भिटौली,महराजगंज। गोरखपुर महराजगंज मार्ग पर स्थित कामता रोड से बभनौली संपर्क संपर्क मार्ग पर हो रहे पैचिंग कार्य में खुलकर अनियमितता व लापरवाही हो रहा है। बताते चले कि भिटौली कामता रोड से बभनौली चौक के मध्य स्थित जड़ार चौराहे पर सड़क को मानक के विपरीत पैचिंग किया जा रहा है। सड़क के एक तरफ पैचिंग कार्य हो रहा है लेकिन दूसरी तरफ़ के गड्ढे को छोड़ दिया जा रहा है स्थानीय नागरिक बबलू चौधरी, परविंद पटेल, संजय पटेल, अखिलेश मणि, ग्रामप्रधान संतोष गुप्ता आदि लोगों ने बताया कि सड़क पैचिंग कार्य में ठेकेदार द्वारा खुलकर लापरवाही किया जा रहा है।

वहीं मार्ग पर केवल हल्का तारकोल का प्रयोग कर सड़क को गड्ढा मुक्त करने का दावा खोखला साबित हो रहा है बड़े गड्डों को छोड़ दिया जा रहा है लोगों का कहना है कि गड्ढे को पूर्ण रुप से भर कर मरम्मत कार्य होना चाहिए लेकिन यहां सड़क मरम्मत कार्य मे क्षेत्रीय जनता के साथ पूरी तरह छलावा हो रहा है। महाराजगंज गोरखपुर मुख्य मार्ग के कामता रोड से कामता को जाने वाला यह मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। पीडब्ल्यूडी विभाग पूर्ति करते हुए केवल चकत्ती लगाकर कोरमपूर्ति कर रही है। संबंधित ठेकेदार व जेई उपस्थित नहीं मिले इस संबंध में जब पीडब्ल्यूडी एक्सईएन से संपर्क करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here