आर.पी.पी. न्यूज़ पनियरा
पनियरा विधान सभा स्तरीय बहुजन समाज पार्टी का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को पनियरा कस्बे के शांतिनगर चौराहे के पास स्थित राजित सिंह सैथवार के आवास पर संपन्न हुआ।
उल्लेखनीय है कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी द्वारा पनियरा में विधान सभा स्तरीय एक दिवसीय 20 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया और काफी संख्या में लोग एकत्रित भी हुए थे।लेकिन शनिवार को दोपहर बाद अचानक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्रम किन्हीं कारणों से स्थगित हो गया जिसे लेकर उत्साहित कार्यकर्ताओं के चेहरों पर हल्की मायूसी तो देखी गई लेकिन कार्यक्रम उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए पार्टी के नीतियों के बारे में विस्तार पूर्वक समझाते हुए बसपा के समर्थित प्रत्याशी को जिताने की अपील किया। इस दौरान उपस्थित प्रमुख लोगों में क्रमशः नारद राव, विनोद सिंह सैथवार, अखिलेश कुमार सहित काफी संख्या में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।