हरपुर तिवारी-धनतेरस के पावन अवसर पर बाजार हुए गुलजार, लोगों ने की जमकर कर खरीदारी

आर पी पी न्यूज़- हरपुर तिवारी, महराजगंज। परतावल क्षेत्र अंतर्गत हरपुर तिवारी में आज धनतेरस के अवसर पर काफी भीड़- भाड़ देखने को मिल रहा है, खास करके बर्तन, मूर्ति , पटाखे, झूमर-झालर और इलेक्ट्रिकल की दुकानों पर ज्यादा भीड़-भाड़ देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि धनतेरस के अवसर पर खरीदारी करना शुभ माना जाता है, जिस का असर बाजारों में देखा जा सकता है। दुकानदारो का कहना है इस अवसर की तैयारी हम लोग महीनों पहले करना शुरू कर देते है ताकि इस अवसर लाभ लोगो की सेवा करके उठाया जा सके, इस अवसर पर सामानों की मांग काफी बढ़ जाती है। दुकानदारो में कसौधन बर्तन स्टोर, हिदुस्तान बर्तन स्टोर, चंदन टेंट हाउस, वर्मा पान भंडार, प्रमोद पान भंडार, राशिद इलेक्ट्रिक, डायमंड इलेक्ट्रिक, गुप्ता इंटरप्राइजेज, मोदनवाल मिष्ठान भंडार आदि व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर लोग खरीदारी करते दिखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here