आर.पी.पी.न्यूज़:गोरखपुर
रैली /कार्यक्रम स्थल में आने वाले वाहन निम्न प्रकार से संचालित होगे-
गोरखपुर। संतकबीर नगर/बस्ती की तरफ से रैली में आने वाले वाहन कालेसर जीरो प्वाइंट से फोरलेन होते हुये जंगल कौड़िया, मानीराम रेलवे क्रासिंग, महेसरा पुल, मोहरीपुर तिराहा, बरगदवा चौराहा ,नकहा क्रासिंग होते हुये चिलुवाताल थाने के सामने पार्किग स्थलों तक जायेगे।
ख-वाराणसी/मऊ/आजमगढ़/बड़हलगंज की तरफ से रैली में आने वाले वाहन बाघागाड़ा से नौसड़, टी0पी0 नगर, अमर उजाला तिराहा, पैडलेगंज चौराहा, मोहद््दीपुर, कौवाबाग, पादरी बााजर, खजान्ची चैराहा, स्पोर्ट कालेज तिराहा, करीमनगर चौराहा होते हुये फत्तेहपुर मानबेला पार्किग स्थलों तक जायेगे।
ग-कुशीनगर की तरफ से रैली में में आने वाले वाहन कोनी से कुसम्ही बाजार, एयरपोर्ट, नन्दानगर क्रासिंग, कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, पादरी बााजर, खजान्ची चौराहा, स्पोर्ट कालेज तिराहा, करीमनगर चौराहा होते हुये फत्तेहपुर मानबेला पार्किग स्थलों तक जायेगे।
घ-देवरिया/बलिया/सलेमपुर की तरफ से रैली में में आने वाले वाहन रामनगर करजहाॅ होते हुये देवरिया बाईपास, कूड़ाघाट, मोहद््दीपुर, कौवाबाग, पादरी बााजर, खजान्ची चौराहा, स्पोर्ट कालेज तिराहा,करीम नगर चैराहा होते हुये फत्तेहपुर मानबेला पार्किग स्थलों तक जायेगे।
च-पिपराइच रोड से रैली में आने वाले वाहन पादरी बााजर, खजान्ची चैराहा, स्पोर्ट कालेज चौराहा, करीम नगर चौराहा होते हुये फत्तेहपुर मानबेला पार्किग स्थलों तक जायेगे।
छ-महराजगंज से रैली में आने वाले वाहन गुलरिहा होकर झूंगिया तिराहा से डायवर्ट होकर फत्तेहपुर मानबेला पार्किंग स्थलो तक जायेगे।
ज-सिद्धार्थनगर/सोनौली/फरेन्दा की तरफ से रैली में आने वाले वाहन जंगल कौड़िया, मानीराम रेलवे क्रासिंग, महेसरा पुल, मोहरीपुर तिराहा, बरगदवा चौराहा, नकहा क्रासिंग होते हुये पार्किंग स्थल चिलुआताल थाने के सामने पार्किंग स्थलो पर खड़े कराये जायेगे।
ज-देवरिया/कुशीनगर से आने वाले छोटे वाहन मोहद्दीपुर एवं कोैवाबाग तिराहा, पादरी बाजार चैराहा पर अत्यधिक यातायात का दबाव होने पर छोटे वाहन मोहद्दीपुर से सीएस चौराहा, रोडवेल, धर्मशाला, गोरखनाथ मंदिर रोड, लेबर तिराहा,नकहा ओवरब्रिज, स्पोर्ट कालेज चौराहा, करीम नगर चौराहा, झूगिया तिराहा होते हुये फत्तेहपुर मानबेला पार्किग स्थलों तक जायेगे।
झ-जंगल कौड़िया की तरफ से आने वाले छोटे वाहन बरगदवा, नकहा क्रासिंग पर अत्यधिक यातायात दबाव होने के कारण बरगदवा से इण्डस्ट्रीयल मोड़, रामनगर तिराहा नकहा ओवरब्रिज, स्पोर्ट कालेज चैराहा, करीम नगर चैराहा, झूगिया तिराहा होते हुये फत्तेहपुर मानबेला पार्किग स्थलों तक जायेगे।
ट-सोनौली/फरेन्दा/सिद्धार्थनगर की तरफ से आने वाले छोटे वाहन मानीराम क्रासिंग पर यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर जंगल कौड़िया से डायवर्ट कर शेरपुर चमराह टोल प्लाजा से बाये मुडकर मोहरीपुर, बरगदवा चैराहा, नकहा क्रासिंग होते हुये पार्किंग स्थल चिलुआताल थाने के सामने पार्किंग स्थलो पर खड़े कराये जायेगे।
ठ-नौसड़ की तरफ से आने वाले छोटे वाहन मोहद््दीपुर चोराहा पर अत्यधिक यातायात का दबाव होने के कारण पैडलेगंज से छात्रसंघ भवन चैराहा सीएस चैराहा, रोडवेल, धर्मशाला, गोरखनाथ मंदिर रोड, लेबर तिराहा,नकहा ओवरब्रिज, स्पोर्ट कालेज चैराहा, करीम नगर चैराहा, झूगिया तिराहा होते हुये फत्तेहपुर मानबेला पार्किग स्थलों तक जायेगे।
ड- संतकबीर नगर/बस्ती की तरफ से रैली में आने वाले छोटे वाहन कालेसर जीरो प्वाइंट से फोरलेन होते हुये शेरपुर चमराह टोल प्लाजा से दायें मुडकर मोहरीपुर बरगदवा चैराहा, नकहा क्रासिंग होते हुये पार्किंग स्थल चिलुआताल थाने के सामने पार्किंग स्थलो पर खड़े कराये जायेगे।
2-भारी वाहनों के लिये यातायात डायवर्जन–
1-कुशीनगर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। ये वाहन कोनी जगदीशपुर से शहर में प्रवेश नही करेगे।ये वाहन फोरलेन से रामनगर करजहाॅ, बाघागाड़ा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेग।
2-देवरिया की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। ये वाहन रामनगर करजहाॅ से शहर में प्रवेश नही करेगे। ये वाहन फोरलेन रामनगर करजहाॅ, बाघागाड़ा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेग।
3- बाघागाड़ा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। ये वाहन बाघागाड़ा से शहर में प्रवेश नही करेगे। ये वाहन फोरलेन रामनगर करजहाॅ/कालेसर होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेग।
4-कालेसर की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेगे। ये वाहन कालेसर से शहर में प्रवेश नही करेगे। ये वाहन फोरलेन बाघागाड़ा/जंगल कौड़िया होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।
5-सोनौली/फरेन्दा की तरफ से आने वाले वाहन जंगल कौड़िया से डायवर्ट किये जायेगे, ये वाहन जंगल कौड़िया फोरलेन से कालेसर होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।
6-महराजगंज से आने वाले वाहन भटहट से डायवर्ट होकर पिपराइच, कुसम्ही बाजार, जगदीशपुर कोनी फोरलेन होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे। इसी रास्ते रोडवेज की बसे आयेगी एवं जायेगी।
रोडवेज की बसे-
1-कुशीनगर की तरफ से आने वाले सभी रोडवेज की बसे कोनी जगदीशपुर से डायवर्ट होकर फोरलेन से रामनगर करजहाॅ उतरकर देवरिया बाइपास से डायवर्ट होकर हनुमान मंदिर तिराहा से टर्न होकर सर्किट हाउस होते हुये चम्पा देवी पार्क पर खडे कराये जायेगे एवं उसी रास्ते वापस जायेगे।
2-देवरिया की तरफ से आने वाले सभी रोडवेज की बसे रामनगर करजहाॅ देवरिया बाइपास से डायवर्ट होकर हनुमान मंदिर तिराहा से टर्न होकर सर्किट हाउस होते हुये चम्पा देवी पार्क पर खडे कराये जायेगे एवं उसी रास्ते वापस जायेगे।
3-वाराणसी/बड़हलगंज की तरफ से आने वाले सभी रोडवेज की बसे बाघागाड़ा से फोरलेन होते हुये रामनगर करजहाॅ से उतरकर देवरिया बाइपास से डायवर्ट होकर हनुमान मंदिर तिराहा से टर्न होकर सर्किट हाउस होते हुये चम्पा देवी पार्क पर खडे कराये जायेगे एवं उसी रास्ते वापस जायेगे।
4-लखनऊ की तरफ से आने वाले सभी रोडवेज की बसे कालेसर से फोरलेन होते हुये बाघागाड़ा, रामनगर करजहाॅ, से उतरकर देवरिया बाइपास से डायवर्ट होकर हनुमान मंदिर तिराहा से टर्न होकर सर्किट हाउस होते हुये चम्पा देवी पार्क पर खडे कराये जायेगे एवं उसी रास्ते वापस जायेगे।
5-सिद्धार्थनगर/सोनौली/फरेन्दा की तरफ से आने वाले सभी रोडवेज की बसे जंगल कौड़िया से कालेसर, बाघाागाड़ा से फोरलेन होते हुये रामनगर करजहाॅ से उतरकर देवरिया बाइपास से डायवर्ट होकर हनुमान मंदिर तिराहा से टर्न होकर सर्किट हाउस होते हुये चम्पा देवी पार्क पर खडे कराये जायेगे एवं उसी रास्ते वापस जाएंगे।
6-महराजगंज की तरफ से आने वाले सभी रोडवेज की बसे भटहट, गुलरिहा, खजान्ची चैराहा होते हुये राप्तीनगर डिपो में खड़ी होगी।
प्राइवेट बसों हेतु निर्धारित स्थल (रैली में आने वाली बसों को छोड़कर)
1-लखनऊ की तरफ आने वाली कालेसर पर खड़ी की जायेगी।
2-वाराणसी व मऊ की तरफ से आने वाली बसे बाघागाड़ा, पर खड़ी की जायेगी।
3-देवरिया की तरफ से आने वाली बसें रामनगर करजहाॅ, पर खड़ी की जायेगी।
4-कुशीनगर की तरफ से आने वाली बसें कोनी रामनगर करजहाॅ, पर खड़ी की जायेगी।
5-सिद्धार्थनगर, महराजगंज व सोनौेली की तरफ से आने वाली बसें जंगल कौड़िया पर खड़ी की जायेगी।
6-महराजगंज से आने वाली बसे गुलरिहा के पास खड़ी की जायेगीं।
छोटे वाहन जो शहर में प्रवेश करेगे
1-नौसड़ से आने वाले वाहन टी0पी0 नगर, फलमण्डी, रूस्तमपुर, पैडलेगंज होते हुये शहर में प्रवेश करेगे। मोहद्दीपुर की तरफ नही जायेगा तथा इन्ही रास्ते से बाहर निकलेगे।
2-कुशीनगर से आने वाले वाहन कूड़ाघाट, मोहद््दीपुर, विश्वविद्यालय चैराहा होते हुये शहर में प्रवेश करेगे। तथा इन्ही रास्ते से बाहर निकलेगे।
3-देवरिया की तरफ से आने वाले वाहन देवरिया बाईपास, हनुमान मंदिर, अमर उजाला तिराहा, पैडलेगंज होते हुये शहर में प्रवेश करेगे तथा इन्ही रास्ते से बाहर निकलेगे।
4-महराजगंज/सिद्धार्थनगर से आने वाले वाहन महेसरा पुल बरगदवा, गोरखनाथ मंदिर होते हुये शहर में प्रवेश करेगें तथा इन्ही रास्ते से बाहर निकलेगे।
5-पिपराइच रोड से आने वाले वाहन पादरी बाजार असुरन चैराहा, कालीमंदिर तिराहा होते हुये शहर में प्रवेश करेगें तथा इन्ही रास्ते से बाहर निकलेगे।
6-महराजगंज/परतावल बाजार से आने वाले वाहन गुलरिहा,मेडिकल कालेज खजान्ची,असुरन चैराहा, कालीमंदिर तिराहा होते हुये शहर में प्रवेश करेगें तथा इन्ही रास्ते से बाहर निकलेगे।