उमा टेक्निकल इंस्टीट्यूट में केक काटकर मनाया गया नूतन वर्ष

0
383

आर.पी.पी. न्यूज पनियरा

नगर पंचायत पनियरा के बसडिला में स्थित उमा टेक्निकल इंस्टीट्यूट में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नए वर्ष के आगमन पर संस्था के संचालक ने विद्यार्थियों के साथ केक काटकर मनाया तथा संस्था में उपस्थित सभी को नए वर्ष की शुभकानाएं भी दी। इस अवसर पर संस्था की प्रधानाध्यपिका राधिका राय , अंजली, निशा सिंह,गुडमार्निंग,खुशबू, दुर्गा ,रामअशीष ,करन,धीरज,रमेश,सोमनाथ,दुर्गेश एवं सभी छात्र/छात्राऎं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here