विदेशी धरती पर नजर आएंगी ‘नारी शक्ति’, पायलट अवनी चतुर्वेदी दिलाएगी भारत को नई पहचान

0
111

नई दिल्ली: यह एक ऐसी खबर है जो भारतीयों को गौरवान्वित करती है. भारतीय वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी अब एक नया इतिहास रचने की तैयारी में हैं.

स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी के साथ भारतीय वायु सेना की तीन महिला पायलट विदेशों में एरियल वॉर गेम्स में भारतीय सेना का हिस्सा होंगी.

यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाली वह भारत की पहली महिला पायलट होंगी. यह पहली बार नहीं है जब अवनी चतुर्वेदी ने ऐसा कारनामा किया हो. अवनी ने पहले भी कई इतिहास रचे हैं.

भारतीय वायुसेना के इतिहास में एक नया सुनहरा पन्ना लिखा जाने जा रहा है. स्क्वाड्रन लीडर अवनी चतुर्वेदी भारतीय वायुसेना में पहली बार सुखोई (Su-30MKI) फाइटर जेट उड़ाएंगी.

अवनी विदेशी धरती पर सुखोई उड़ाने वाली पहली महिला पायलट होंगी. यह एक अद्भुत और अविस्मरणीय क्षण होगा. अवनी को तीन महिला लड़ाकू पायलटों में विदेशी धरती पर युद्धक प्रशिक्षण के लिए चुना गया है.

विदेशी धरती पर पहली भारतीय महिला पायलट

समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीर गार्जियन 2023 हवाई अभ्यास 16 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. अभ्यास जापान में आयोजित किया गया है. यह अभ्यास ओमिटामा में हयाकुरा एयर बेस, इसके आसपास के हवाई क्षेत्रों और साइमा में इरुमा एयरबेस में आयोजित किया जाएगा.

भारतीय वायुसेना रविवार को जापान के लिए रवाना होगी

भारत और जापान देशों के बीच वायु रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त हवाई अभ्यास ‘वीर गार्जियन-2023’ आयोजित करेंगे.

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने एक बयान में यह जानकारी दी. यह रक्षा सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम होगा. 12 जनवरी से 26 जनवरी, 2023 तक जापान की वायु आत्मरक्षा बल के साथ पहले अभ्यास वीर गार्जियन 2023 के लिए भारतीय वायु सेना का एक दल रविवार को जापान के लिए रवाना होगा. चार Su-30 MKI, दो C-17 ग्लोबमास्टर्स और एक IL-78 टैंकर भारतीय वायु सेना के साथ भाग लेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here