महराजगंज: अंतर्राष्ट्रीय भारतीय टेनिस क्रिकेट टीम में चयन होने पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि ने दी बधाई

0
205

महाराजगंज। जनपद के नगर पालिका क्षेत्र के पिपरा बाबू निवासी इरफान अंसारी के टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में चयन होने पर महाराजगंज के नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि निर्मेश मंगल ने उनके आवास पर पहुँचकर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस उपलक्ष्य में उन्होंने कहा कि महाराजगंज जनपद से भी अब खिलाड़ी अपनी मेहनत के बदौलत जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं यह इरफान अहमद का चयन ही नहीं बल्कि जनपद के अन्य खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने का भी काम करेगा। प्रतिनिधि निर्मेश मंगल ने कहा कि सभी खिलाड़ी बालक या बालिका के लिए खेल उपकरण उपलब्ध कराया जा रहा है खिलाड़ियों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि निर्मेश मंगल, समाजसेवी गौरी शंकर गुप्ता, स्वच्छाग्रही राकेश कुमार भारती सभासद प्रतिनिधि राजू पासवान, बैकुंठपुर, सभासद राजेंद्र गौतम पटेल नगर, कमालुद्दीन, इस्तेखार आलम, अम्ब्रीश पटेल, सिराजुद्दीन, महबूब अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here