आर.पी.पी.न्यूज:
जिला संवाददाता नूर मोहम्मद
महराजगंज। जिले से मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार के लिए पांच ग्राम पंचायतों का नाम शासन को भेजा गया। पंचायत पुरस्कार के लिए पांच ग्राम पंचायतों को उनके बेहतर कार्यों को देखते हुए चुना गया था अब स्टेट लेवल की टीम गांव में पहुंचकर सरकार की योजनाओं सहित अन्य संबंधित कार्यों की जांच करेगी। जिसे देखते हुए गांव में कराए जा रहे निर्माण कार्यों को ग्राम प्रधानों ने रफ्तार बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार के लिए जिले से बहुत से गांवों ने आवेदन किया था लेकिन जिले स्तर पर बनी समिति ने विभिन्न प्रकार के कार्यों में बेहतर पाये जाने वाले गांवों को ही ग्राम पंचायत पुरस्कार के लिए शासन को भेजा।
शासन में भेजे जाने के बाद ग्राम प्रधानों व सचिवों ने विकास की रफ्तार तेज कर दिया है इन ग्राम पंचायतों के नाम क्रमशः पनियरा ब्लॉक से राजमंदिर व मोहद्दीनपुर, बृजमनगंज ब्लॉक से महुलानी, लक्ष्मीपुर ब्लॉक से बैजनाथपुर उर्फ चरका तथा घुघली ब्लॉक से भुवना शामिल है। जिला पंचायत राज अधिकारी कृष्ण बहादुर वर्मा ने जिला प्रभारी को बताया कि जिले से भेजे गए पांचों गांवों के विकास कार्यों को देखने के लिए स्टेट लेबल की टीम गांव में आएगी और गांव में हुए विकास कार्यों व अन्य योजनाओं को परखेगी उसके बाद प्रथम पुरस्कार की घोषणा की जाएगी।