आर. पी.पी. के खबर पर लगी मोहर
आर. पी.पी. न्यूज़ पनियरा ।
तहसील की मांग को लेकर आम आदमी के प्रभारी पनियरा ब्लाक पर लगातार तीसरे दिन भी भूख हड़ताल पर बौठे रहे । देर शाम को अनशनकारी अवधेश सिंह की हालत बिगड़ने की सूचना पर प्रसाशन सक्रीय हुआ । और रात्रि में लगभग 7 बजे नायब तहसीलदार नवीन निस्चय त्रिपाठी सदर धरना स्थल पर पहुँच कर वार्ता कर रहे हैं । परिणाम क्या निकलता है कुछ देर में स्पष्ट हो जाएगा । वैसे उम्मीद जताई जा रही है कि मौके पर पहुँचे अधिकारी अनशन खत्म कराने में सफलता हासिल कर लेंगे वैसे क्या होगा यह राम जाने ।