आर. पी.पी. न्यूज़ पनियरा
नगर पंचायत पनियरा को तहसील बनाने की मांग को लेकर आम आदमी के प्रभारी डॉ० अवधेश सिंह सैथवार का पनियरा ब्लाक पर लगातार तीसरे दिन भूख हड़ताल पर बैठे रहने की वजह से देर शाम को अनशनकारी अवधेश सिंह हालत बिगड़ने की सूचना पर प्रसाशन सक्रीय हुआ । और रात्रि में लगभग 7 बजे नायब तहसीलदार नवीन निस्चय त्रिपाठी सदर , अपर एस डी एम मदन मोहन वर्मा तथा एस डी एम सदर धरना स्थल पर पहुँच कर डॉ अवधेश सिंह मनाने में लग गये परिणाम ये रहा कि जिले के अधिकारियों के आश्वाशन पर नायब तहसीलदार ने जूस पिलाकर अनशन खत्म कराने में सफलता हासिल करने में सफल रहे।