यदि समय रहते भुगतान नही हुआ तो आरटीई के विद्यार्थियों का प्रवेश नही लिया जाएगा – महेंद्रा नन्द जायसवाल
आर पी पी न्यूज़,महराजगंज। महाराजगंज डिस्ट्रिक्ट स्कूल एसोसिएशन(एमडीएसए) की मासिक बैठक डिवाइन पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष आलोक रंजन त्रिपाठी ने किया कार्यक्रम का संचालन सचिव महेंद्रा नन्द जायसवाल ने किया।
आज के बैठक का मुख्य एजेंडा संगठन विस्तार, आरटीई का फीस की वर्षों से भुक्तान ना होना,नए सत्र के लिए नो ड्यूज सर्टिफिकेट जारी करना,नए सदस्यों को जोड़ना रहा।
संगठन के अध्यक्ष आलोक रंजन त्रिपाठी ने कहा कि संगठन का विस्तार करना अति आवश्यक है संगठन मजबूत रहेगा तो हम हर लड़ाई लड़ सकते हैं इसलिए हमें मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों को संगठन से जुड़ना होगा आने वाले समय में सरकार की नीतियों से लड़ने के लिए संगठन का शक्तिशाली होना अति आवश्यक है इसलिए सभी ब्लॉक स्तर पर इस कार्यक्रम को तेज किया जाएगा ।इसी क्रम में आज परतावल ब्लॉक से ब्लॉक अध्यक्ष श्री सुभाष यादव जी को पनियरा ब्लाक से सलीम जी, बृजमनगंज एवं धानी से अनूप चौधरी जी को सिसवा बाजार से नीरज तिवारी जी को मनोनीत किया गया।
एमडीसए के सचिव महेंद्रा नन्द जायसवाल ने कहा की आर टी ई का पैसा अभी तक विद्यालयों को नहीं प्राप्त है, यदि शीघ्र इसका भुगतान नहीं होता तो संगठन इस की लड़ाई सड़क से लेकर अधिकारियों तक करेगा करुणा काल में जो पैसे हमें मिलने चाहिए थे वह अभी तक नहीं मिला सरकार की मंशा पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए सचिव ने कहा कि सरकार हमसे अपने सारे काम करा लेती है लेकिन जब हमारी बारी आती है तो मुंह फेर लेती है। वित्तविहीन विद्यालयों के साथ दोहरा मापदंड अपनाती है यदि समय रहते इसका समाधान नहीं किया गया तो हम आरटीई के विद्यार्थियों का प्रवेश बंद कर देंगे।
सचिव महेंद्रा नन्द ने संगठन के नए सदस्यों को संगठन में शामिल किया,जिसमें सलीम पनियरा,मेहताब खान परतावल, सुरेन्द्र पटेल माइलस्टोन एकेडमी,रितेश कुमार त्रिपाठी फन वैली आदि शामिल हुए।
अगली बैठक सिसवा बाजार के आरपीआईसी इंटर कॉलेज में आयोजित होगी।
कार्यक्रम में आनंद कुमार गुप्ता,नसीम अख्तर,अंकुर कुमार गुप्ता,अनूप चौधरी, सुभाष चंद्र यादव, इकरार अहमद इरफानुल्लाह खान, महताब आलम खान,सुरेन्द्र पटेल,कमलेश शर्मा अखिलेश चौरसिया, रत्नेश चंद्रा,रितेश कुमार पाण्डेय, धर्मेन्द्र कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
