आर.पी.पी. न्यूज पनियरा । प्राक्कलन समिति के सभापति व पनियरा के विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने बुधवार को बसडीला में नगर पंचायत के स्थायी कार्यकाल का भूमि पूजन किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सभी दलों से अच्छी पार्टी है । भाजपा के राज मे सबसे अधिक विकास कराया गया है । 1 करोड़ 58 लाख 50 हजार की लागत से पनियरा का नगर पंचायत कार्यालय बनने जा रहा है अब पनियरा का विकास और भी तेजी से होगा । विकास के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी गंभीर हैं । प्रदेश भर में पनियरा विधानसभा विकास में मामले में सबसे आगे है । टाउन एरिया तो बन गया अब जल्द ही तहसील का सपना भी पूरा होगा । कार्यक्रम को ब्लाक प्रमुख पनियरा वेद प्रकाश शुक्ला , एसडीएम सदर व नगर पंचायत पनियरा के प्रसाशक मदन मोहन वर्मा , ईओ विरेन्द्र राव ने संबोधित किया । इस दौरान मौदूद प्रमुख लोगों में उमेश चन्द्र जायसवाल , मण्डल अध्यक्ष मुजुरी शेषनाथ उर्फ गुड्डू सिंह , मण्डल अध्यक्ष पनियरा रूपेश शर्मा , असलम अंसारी , महाबीर प्रजापति , कौशल श्रीवास्तव , नगर पंचायत के प्रधान लिपिक रमेश यादव , राजू सिंह , सुभाष गुप्ता , शंभुशरण पांडये , रामकिशुन गुप्ता , जनार्धन सिंह , रामप्रकाश मद्देशिया सहित आदि भाजपा के कार्यकर्ता व जनता मौजूद रहे ।विधायक ने किया नगर पंचायत कार्यलय का भूमि पूजन
