दूध व्यवसायी दूध बेचने के लिए खरीदा हेलीकॉप्टर, इलाके में चर्चा का बाजार गरम

आर पी पी न्यूज़ –महाराष्ट्र – भिवंडी के एक किसान ने दूध बेचने के लिए एक हेलीकॉप्टर खरीदा है। एक किसान के पास हेलीकॉप्टर, सुनकर यकीन होना मुश्किल है| लेकिन ये सच है. दरअसल, जनार्दन को अपने दूध व्यवसाय के सिलसिले में कई बार देश के दूसरे हिस्सों में जाना पड़ता है, इसलिए उन्होंने हेलीकॉप्टर खरीद लिया, अब वो हेलीकॉप्टर में बैठकर इन दौरों को पूरा करेंगे| डेयरी बिजनेस के लिए खरीदा हेलीकॉप्टर खेतीबाड़ी और दूध का कारोबार करने वाले किसान जनार्दन भोईर आजकल इस हेलीकॉप्टर का ट्रायल भी ले रहे हैं| किसानी करने के साथ-साथ जनार्दन का रियल एस्टेट का भी बिजनेस है| अपने काम के सिलसिले में उन्हे कई बार देश के अलग अलग हिस्सों में जाना पड़ता है|   कई बार काम से बाहर जाना पड़ता है’ इसलिए आने-जाने के लिए उन्होंने हेलिकॉप्टर खरीदा है. जनार्दन का कहना है कि डेयरी के कारोबार के लिए उन्हें अक्सर पंजाब, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान जैसे इलाकों में जाना पड़ता है|30 करोड़ का हेलीकॉप्टर खरीदकर उन्होंने सबको चौंका दिया है| पूरे इलाके में ही आजकल वो चर्चा में हैं|  15 मार्च को होगी हेलीकॉप्टर की डिलीवरी जनार्दन भोईर ने अपने घर के नजदीक ही हेल्कॉप्टर की लिए हेलीपैड का निर्माण भी करवा लिया है| साथ ही में पायलट रूम, टेक्नीशियन रूम बनाने की भी तैयारी कर ली है| उन्होंने बताया कि 15 मार्च को मेरे हेलिकॉप्टर की डिलीवरी होनी है, मेरे पास 2.5 एकड़ की जगह है जहां पर हेलीकॉप्टर के लिए राउंड पट्टी और दूसरी चीजें बनाएंगे|    भिवंडी में रहते हैं काफी रईस कारोबारी दरअसल, भिंवडी इलाके में कई बड़ी कंपनियों के गोदाम हैं |जिससे लोगों को अच्छा किराया मिलता है| देश की सारी मंहगी गाड़ियां भिंवडी इलाके मे दिखाई दें जाएंगी| इस बात को ऐसे समझिए कि अमेरिका के राष्ट्रपति के काफिले में चलने वाली कैडिलैक कार पहली बार मुंबई में नहीं बल्कि कार भिवंडी इलाके में ही खरीदी गई थी| जनार्दन भोईर के पास भी कई गोदाम हैं, और उन्हें उनसे अच्छी-खासी कमाई होती है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here