आर पी पी न्यूज-बुधवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस-19 की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ।मथुरा के थाना कोतवाली में तैनात एक सिपाही के दो जुड़वां बेटों ने इतिहास रच दिया।फिरोजाबाद जिले के सिंहपुर निवासी सिपाही अशोक यादव के पुत्र मोहित यादव और रोहित यादव का चयन पीसीएस परीक्षा में हुआ है।दोनों जुड़वा भाई हैं।परीक्षा में मोहित यादव ने 30वीं रैंक हासिल की है।उनको एसडीएम की पोस्ट मिली हैं।जबकि मोहित के बड़े भाई रोहित यादव ने 33वी रैंक पाई है तो उनका नायब तहसीलदार के रूप में चयन हुआ है।