डिजिटल डेस्क: ज्योतिष के अनुसार आज शनिवार का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है. चतुर्थी तिथि फिर पंचमी तिथि रहेगी. आज सुबह 07:10 तक चित्रा नक्षत्र फिर स्वाति नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, ध्रुव योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा.
अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो हंस योग व वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है तो शश योग का लाभ मिलेगा वहीं चन्द्रमा-केतु का ग्रहण दोष रहेगा. चन्द्रमा तुला राशि में रहेगे. आज का शुभ समय दो है, दोपहर 12:15 से 01:30 बजे तक अभिजीत मुहूर्त एवं दोपहर 02:30 से 03:30 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा. वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा. आज आपके सितारे क्या बता रहें है. आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-