रुकावटें आती है सफलता की राहों में ये कौन नहीं जानता,
फिर भी वह मंज़िल पा ही लेता है जो हार नहीं मानता।
महाराजगंज। इन चंद लाइनों को साकार किया है महराजगंज के एक होनहार युवा ने। जनपद के लाल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए हुआ चयन।
बताते चलें कि महाराजगंज के रहने वाले इरफान जो मूल रूप से महाराजगंज नगर पालिका क्षेत्र के पिपरा बाबू के निवासी हैं इनका चयन इंडो श्रीलंका अंतरराष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट मैच के लिए हुआ है। 12 से 17 अक्टूबर के बीच मैच खेला जाएगा। टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में 2009 से अब तक नेशनल मैच खेल चुके हैं यूपी अंडर-19 के कप्तान भी रहे इनकी कामयाबी जनपद के लिए काफी सुखद है इरफान का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है इनका शुरुआत से ही क्रिकेट के प्रति काफी रुझान रहा और अपने संघर्षों के बदौलत इन्होंने आज यह मुकाम हासिल किया है इसके पूर्व में दुबई, श्रीलंका, थाईलैंड नेपाल, भूटान से भारत के लिए पहले ही मैच खेल चुके हैं। गाँव की सरजमीं से शुरुआत कर राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय मैच खेला है अपनी उम्दा प्रदर्शन की बदौलत आज अंतर्राष्ट्रीय मुकाम पर पहुँच गये। इरफान के चयन होने से लोगों में खुशी की लहर है मोहल्ले के लोग खुश हैं इरफान एक मेधावी छात्र भी रहे। परिवार में माता पिता बहुत खुश हैं बेटे को दुआयें दे रहे हैं भाई बहन में सबसे छोटे हैं इन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। पूर्व सीएम से गोल्ड मेडल से सम्मानित हो चुके हैं।